एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र, कार्यकर्ताओं में हर्ष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जून 2025

demo-image

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र, कार्यकर्ताओं में हर्ष

IMG_20250616_002216
मधेपुरा: एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल को बनाए जाने पर छात्रों और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. मालूम हो कि जितेंद्र कुमार मंडल बीते 5 वर्षों से एनएसयूआई से जुड़कर छात्रों के हक, अधिकार और सम्मान के लिए संघर्षरत रहे है. संगठन के प्रति निष्ठा , समर्पण और छात्रों के हक के लिए उनके संघर्ष को देखते हुए एनएसयूआई के तत्कालीन जिलाध्यक्ष और वर्तमान में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने उन्हें 2021 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय का अध्यक्ष और फिर बाद में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया. 

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई ने उनके संघर्षों का सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए मैं जननेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी रोहित राणा और सह प्रभारी सत्यम कुशवाहा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. 


जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई देश का एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन है. जो हमेशा छात्र – छात्राओं के हक, अधिकार और सम्मान के लड़ाई को मुखरता से लड़ते आया है. संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उनको अपनी पूरी ऊर्जा से सफल करने का प्रयास करूंगा. संगठन के विचार, कार्य और उद्देश्यों को छात्रों के बीच ले जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *