नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई ने उनके संघर्षों का सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए मैं जननेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी रोहित राणा और सह प्रभारी सत्यम कुशवाहा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई देश का एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन है. जो हमेशा छात्र – छात्राओं के हक, अधिकार और सम्मान के लड़ाई को मुखरता से लड़ते आया है. संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उनको अपनी पूरी ऊर्जा से सफल करने का प्रयास करूंगा. संगठन के विचार, कार्य और उद्देश्यों को छात्रों के बीच ले जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....