कॉलेज के कर सलाहकार अंकित कश्यप ने सभागार में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान के विभिन्न प्रकार के लाभों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर शिवनाथ गुप्ता, प्रयोगशाला प्रभारी अखिलेश आनंद आदि उपस्थित थे. रक्तदान करने वालों में एनसीसी के कैडेट्स मौसम कुमारी, धर्मचंद कुमार, दिलखुश कुमार, नीतू कुमारी, क्रांति कुमार, एनसीसी के एएनओ डॉक्टर सुजीत कुमार, लेबोरेट्री इंचार्ज अखिलेश आनंद कुमार आदि शामिल थे. रक्तदान के पश्चात ज़िला अध्यक्ष (यूथ) अंकित कश्यप, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय ज़िला इकाई मधेपुरा सह टीम कॉर्डिनेटर पूर्णिया एवं महाविद्यालय प्राचार्य मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से सभी रक्तदाताओं को संगठन की ओर से निर्गत प्रशस्ति प्रदान कर बधाई संग उज्जवल भविष्य की बेहतर कामनाएं की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....