मधेपुरा: मुख्यालय स्थित जीवन सदन परिसर में रविवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला इकाई के नई कमिटी का गठन करते हुए संघ के मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक कि अध्यक्षता प्रमोद अग्रवाल ने की. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय मारवाड़ी समाज के आमलोग उपस्थित थे. जहाँ सत्र 2025- 27 के लिए सर्वसम्मति से राजेश सुल्तानिया (पप्पू ) को अध्यक्ष, संजय सर्राफ (भंटू) एवं दीपक पंसारी को उपाध्यक्ष, बद्री बाहेती को शाखा मंत्री एवं मनीष प्राणसुखका को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही 11 सदस्यीय कार्यसमिति एवं 5 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी चयन किया गया. इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सुल्तानिया को संगठन का दायित्व बोध कराते हुए संगठन हित में कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया. नए अध्यक्ष ने भी अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्वता जतायी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....