स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए एक आवश्यक बैठक प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न कार्यों के लिए समिति के सदस्य तय किए गए. इस मौके पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव द्वारा प्रातः 8:30 बजे मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होगा. इसके पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा समाधि-स्थल तथा ठाकुर प्रसाद प्रतिमा स्थल एवं कीर्ति नारायण मंडल प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि की जाएगी. 
उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्यों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर ध्वजवेदी का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे महाविद्यालय की साफ-सफाई हो रही है और ध्वजारोहण स्थल को दुल्हन की तरह सजाने की योजना है. एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एनसीसी कैडेट्स द्वारा लगातार पैरेड का अभ्यास किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, बीएड विभाग के विवेकानंद आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages