मधेपुरा: बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा प्रोग्राम के सभी केंद्र संचालकों की 2nd क्वार्टर की मीटिंग मंगलवार को सागर सेवा सदन भवन में MKCL के द्वारा आयोजित की गई. मीटिंग में कोसी रीजन के रीजनल मैनेजर महेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक कुशल युवा कोर्स में 30 लाख से अधिक छात्रों का नामांकन हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक या इंटर पास करने वाले सभी छात्रों को KYP कोर्स करने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी हो या निजी नौकरी, हर युवा के पास तीन महत्वपूर्ण कौशल IT स्किल, लैंग्वेज स्किल और सॉफ्ट स्किल होना अनिवार्य है, जो कुशल युवा प्रोग्राम के माध्यम से हासिल किए जा सकते हैं. श्री कुमार ने एडमिशन मोबिलाइजेशन पर भी विशेष जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक इस योजना का लाभ पहुँचाया जा सके. बैठक में नियोजन पदादिकारी लार्वीन कुमार, डीएसएम मनीष कुमार, क्लस्टर मैनेजर श्याम सुन्दर, कुमार सहित सभी केंद्र संचालक उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....