आदर्श शिक्षक थे राधाकृष्णन: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 सितंबर 2025

आदर्श शिक्षक थे राधाकृष्णन: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक एवं सुप्रसिद्ध दार्शनिक थे. उनका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानाचार्य ने कहा कि हम सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को 5 सितंबर का इंतजार रहता है. हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे एक शिक्षक भारत के सर्वोच्च पद तक पहुँचे. 
दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं, जो खुद जलकर विद्यार्थियों को ज्ञान की रौशनी देते हैं. यह ज्ञान जीवन की अमूल्य निधि है. जिन्होंने भी हमें एक अक्षर भी ज्ञान दिया है, हम उनके ऋण से उऋण नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों अपने चरित्र एवं आचरण से समाज में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए. हमें प्रेय (प्रीतिकर) की बजाय श्रेय (श्रेयस्कर) का मार्ग चुनना चाहिए. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सबों ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं महाविद्यालय के संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और गुरू वंदना प्रस्तुत किया. 
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष के. के. भारती शिक्षक असीम आनंद, नीतीश कुमार, शक्ति आर्या, अखिलेश कुमार झा एवं अभिषेक सिन्हा, कार्यालय सहायक कर्मचारी रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया, सावन कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने महती भूमिका निभाई। इनमें आस्था कुमारी, बाबू साहब, मुस्कान राज, जूही, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, अमलेश कुमार, अंकित कुमार, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, ओम आकाश, रोहित कुमार, उज्जवल कुमार, एमडी अर्श, एमडी दानिश, राजू कुमार, राजविर ठाकुर, नवनीत आनन्द, करण कुमार, मनीष कुमार, ज्ञानदीप कुमार, प्रमोद कुमार, नीतीश कुमार, उज्जवल कुमार आनंद, ब्रजेश कुमार,राजनंदन कुमार, आयूष कुमार, ज्योतिष यादव, शिवम कुमार, आरती कुमारी, नीकिता वर्धन, साक्षी कुमारी, काजल कुमारी, शिल्पी कुमारी, मनीषा आदि के नाम शामिल हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages