कुलसचिव से सार्थक वार्ता, कई मांगों पर हुई ठोस कार्रवाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 सितंबर 2025

कुलसचिव से सार्थक वार्ता, कई मांगों पर हुई ठोस कार्रवाई

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रही है. तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय खुलते ही अभाविप की प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग संयोजक सौरभ कुमार, विश्विद्यालय कार्य सह-संयोजक आमोद आनंद एवं प्रदेश कार्यकारणी संजीव कुमार ने अपने पूर्व के मांग पत्र, प्रेस वार्ता एवं ई-मेल के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो. डा. अशोक कुमार ठाकुर से विस्तारपूर्वक चर्चा की. वार्ता सकारात्मक रही और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. अभाविप की प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी ने बताया कि बीते दिनों छात्राओं को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाने की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें कन्या उत्थान योजना से संबंधित सभी कार्यों से तत्काल हटा दिया गया है. 
अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ कुमार ने बताया कि अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में एमएलटी कॉलेज सहरसा के खिलाड़ियों द्वारा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के खिलाड़ियों के साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायत को भी बीएनएमयू प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है. इस प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. अभाविप के विश्विद्यालय कार्य सह-संयोजक आमोद आनंद ने बताया कि लंबे समय से लंबित नामांकन अधिसूचना पर ठोस पहल करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी संजीव कुमार ने बताया कि बीएनएमयू प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि महाविद्यालय द्वारा यश इन्फोटेक को विश्वविद्यालय अनुमति के विना कार्य देने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन जांच करेगी और दोषियों पर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अभाविप ने कुलसचिव द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने एवं संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए आभार व्यक्त किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages