पचास हजार का फरार इनामी अपराध गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 सितंबर 2025

पचास हजार का फरार इनामी अपराध गिरफ्तार

शंकरपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कांड में फरार चल रहे. अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की गयी. शंकरपुर पुलिस ने विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सहयोग से टॉप दस सूची में शामिल फरार एवं दर्जनों कांड में संलिप्त 50 हजार के इनामी अपराध कर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बरियाही वार्ड 12 निवासी बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार का गिरोह चलता हैं, इनके गिरोह में विभिन्न थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी सदस्य के रूप में शामिल हैं. इनके गिरोह में शामिल सदस्य का मुख्य कार्य शंकरपुर थाना एवं अंतर जिला सुपौल, अररिया तथा विभिन्न थाना अंतर्गत जाकर हथियार का भय दिखाकर डकैती, लूट, गृहभेदन एवं चोरी जैसी घटना को अंजाम देना था.
इनका गिरोह विशेष कर रात्रि के समय बंद घरों एवं दुकानों को निशाना बनाकर कटर मशीन जैसे औजार से ताला काट कर घर एवं दुकान में घुस जाते थे. घर एवं दुकान में रखे ट्रंक, बक्सा एवं गोदरेज का लॉक खोलकर जेवरात, रूपये एवं महंगे समानों कि चोरी कर लेते थे. घटना को अंजाम देने के बाद इनके गिरोह के सदस्य पुलिस के नजर से बचने के लिए सीमावर्ती जिला एवं नेपाल में जाकर छिप जाते थे. ताकि इनपर कोई संदेह न करे. इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में विशेष टास्क फोर्स एवं शंकरपुर पुलिस के सहयोग से बलवंत सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. बलवंत सरदार के ऊपर मधेपुरा, सुपौल, अररिया जिले के विभिन्न थाना में 15 आपराधिक मामला दर्ज है. इस गिरफ्तारी से शंकरपुर थाना क्षेत्र में चोरी एवं गृहभेदन एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages