लाडो हेल्थ केयर सेंटर में 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 दिसंबर 2025

लाडो हेल्थ केयर सेंटर में 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी

आरोपी 
उदाकिशुगंज: लाडो हेल्थ केयर सेंटर के संचालक से 10 लाख रुपये की रंगदारी माँगी गई है. रंगदारी न देने पर अपशब्द और जान‑से‑मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में सेंटर की चिकित्सक डॉ. पूनम देवी ने बिहारीगंज के गोरपार निवासी दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. डॉ. पूनम देवी ने बताया कि 5 दिसंबर की शाम लगभग पाँच बजे दुर्गा यादव सात अज्ञात सहयोगियों के साथ अवैध देशी हथियार लेकर सेंटर में पहुँचे. उन्होंने पहले मांगी गई रंगदारी न देने पर गाली‑गलौज की और जान‑से‑मारने की धमकी दी. इसके बाद रात करीब 10 बजे दुर्गा यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर धमकी को दोहराया. वीडियो में भद्दी गालियों के साथ गंभीर चेतावनी दी गई थी. 

डॉ. पूनम देवी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज तथा ऑनलाइन वीडियो की पेन ड्राइव उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि दुर्गा यादव आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके पास अवैध हथियारों का जखीरा है. वह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा है. उदाकिशुगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है और स्वास्थ्य संस्थान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है. पुलिस द्वारा की जा रही जांच के परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है.

(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages