अनियंत्रित हाइवा घरों में घुसा, लाखों का नुकसान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 दिसंबर 2025

अनियंत्रित हाइवा घरों में घुसा, लाखों का नुकसान

सिंहेश्वर: सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार की देर रात करीब 12 बजे तरहा गांव में एक तेज रफ्तार हाइवा घरों में घुस गया. सड़क से सटे सात घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. संयोग अच्छा रहा कि घरों में सो रहे लोग हाइवा की चपेट में नहीं आए और बड़ा हादसा होने से बच गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ट्रक नाले को तोड़ते हुए घरों में घुस गया. धमाके जैसी आवाज से लोग भयभीत हो गए. हादसे के वक्त क्षतिग्रस्त हुए घरों के दरवाजे पर बने कमरों में कई लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. संयोग अच्छा रहा कि कोई व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रक थोड़ा से भी आगे यदि और बढ़ता हो बड़ा हादसा हो जाता. ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक और घरों का सामान मलबे में तब्दील हो गया. हादसे के बाद प्रभावित घरों के लोग बाहर निकल गए. मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. एक दर्जन से अधिक मवेशी की मौत हो गयी. वही चार बाइक पुरी तरह चकनाचूर हो गया. घटना में दिलीप मंडल के दो घर, अभिमन्यु कुमार के दो घर, नागेश्वर मंडल के दो घर, अभिषेक कुमार के एक घर पुरी तरह ध्वस्त हो गया. सिंहेश्वर पुलिस ने हाइवा ट्रक के ड्राइवर को पकड़ कर थाना ले गई. घटना की सूचना मिलते ही डायल- 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अनियंत्रित हाइवा चालक को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने कहा कि वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages