उदाकिशुनगंज: जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के तबादले पर युवा जनप्रतिनिधियों ने गहरी दुःख व्यक्त किया है. उदाकिशुनगंज नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मिकी कुमारी ने कहा जिला अधिकारी तरनजोत सिंह के मार्गदर्शन में नगर में कई विकास कार्य संभव हुए, जिनमें शौचालय निर्माण के लिए नगर बुडको को एस्टीमेट तैयार करना, कॉलेज चौक‑पिपरा करोति मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य को पुनः आरंभ करना, तथा रक्त भंडारण रेफरल अस्पताल की स्थापना शामिल है. सिंह ने पीएससी भवन निर्माण, अस्पताल‑सड़क सहयोग, अतिक्रमण हटाने के प्रयास और रोड एक्सीडेंट पीड़ितों को मुआवजा दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त, होल्डिंग टैक्स व अन्य कर संबंधी कार्यों में उनके सहयोग की सराहना की गई. उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने कहा जिलाधिकारी तरनजोत सिंह योगदान से हमें जनता के विश्वास पर खड़ा होने का अवसर मिला. उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा. तरनजोत सिंह का तबादला स्थानीय प्रशासन में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, और उनके उत्तराधिकारी से इसी तरह के विकास कार्यों की अपेक्षा की जा रही है.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








