पॉक्सों में पीड़ित को नहीं बल्कि आरोपी को अपराध करना होता है सिद्ध
पॉक्सो एक्ट पर विचार रखते एडीजे बृजेश कुमार ने कहा कि यह कानून बालक और बालिकाओं दोनों पर लागू होता है. इसके अंतर्गत आने वाले मामलों की सुनवाई विशेष न्यायालय में होती है. इसके तहत आरोपी को सिद्ध करना होता है कि उसने अपराध नहीं किया, पीड़ित को कुछ भी सिद्ध नहीं करना होता है. अधिनियम अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर होने वाले किसी प्रकार के लैंगिक अपराधों में कठोर कार्यवाही किये जाने का प्रावधान रखा गया है, जिसमें जुर्माने से लेकर आजीवन कारावास और मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है.
कहा कि किसी बालक का किसी विधि विरूद्ध लैंगिक क्रियाकलाप से उत्पीड़न या उत्प्रेरण, अश्लील साहित्य के प्रयोजनों के लिए बालक का उपयोग, बालक का लैंगिक शोषण करने के लिए उकसाना या बहकाना या प्रयास करना या प्रलोभन देना या धमकी देना, लैंगिक आशय के साथ बालक-बालिका के निज अंगो को छूना, बालक का या तो सीधे या इलेक्ट्रानिक या अन्य साधनों के माध्यम से पीछा करना, देखना या सम्पर्क कर यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है.
कहा कि कोई व्यक्ति या बालक जिसे यह आशंका है कि किसी बालक के विरूद्ध अपराध किए जाने की संभावना है या अपराध हुआ है तो वह चाइल्ड लाईन 1098, विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्थानीय पुलिस में अपराध की रिपोर्ट कर सकता है. विशेष पुलिस इकाई द्वारा अपराध घटित होने पर 24 घण्टे के अंदर तुरंत चिकित्सा देखरेख और संरक्षण के लिए निकटतम अस्पताल में चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है.
बच्चों के प्रति लैंगिक अपराध रोकने जनजागरूकता जरूरीबाल अपराध पर विचार व्यक्त करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चों के प्रति लैंगिक अपराध जैसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग में लैंगिक अपराधों के प्रति जनजागरूकता जरूरी है. उन्होंने स्लाइड शो के माध्यम से संबंधित नियमों को विस्तार से समझाया. पॉक्सो एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न यौन हमला और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है. इस तरह के अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए शिकायत हेतु चाइल्ड लाइन नंबर 1098, टोल फ्री नंबर 1800115455 और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पॉक्सो ई- बाक्स तैयार किया गया है.
इन दोनों पर बच्चे स्वयं या उनके अभिभावक आसानी से शिकायत कर सकते हैं. कार्यक्रम में अंत में इंटरेक्शन सेसन का आयोजन हुआ जिसमें पॉक्सो के विशेष अभियोजक विजय मेहता, एपीओ मनीष कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों समेत अन्य के द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर अधिकारियों ने दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन परिवार न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया.
मौके पर बृजेश सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), न्यायिक पदाधिकारी विनय प्रकाश तिवारी, निशिकांत ठाकुर, विद्या प्रसाद, देवानंद मिश्रा, सीजेएम संजीव कुमार, एसीजेएम तेज ओरताप सिंह, अनूप सिंह, सुरभी श्रीवास्तव, डीएलएसए के सचिव दीपांशु श्रीवास्तव, मंजूर आलम, पोक्सो तथा जेजे बोर्ड के स्पेशल पीपी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी गण आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....