मधेपुरा: वाम छात्र संगठन एआईएसएफ की बीएनएमयू इकाई द्वारा संगठन की छियासवी स्थापना दिवस पर एक पखवाड़ा तक चलने वाले कार्यक्रम का आगाज किया. संगठन के राज्य परिषद् सदस्य सौरभ कुमार के सौजन्य से पहले दिन छीयासी छायादार व फलदार पौधे लगाया गया. संगठन के बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि एआईएसएफ भारत का प्रथम छात्र संगठन होने के साथ साथ देश की आजादी में एकमात्र गौरव रखता है.
शहीदे आजम भगत सिंह के विचारों पर चलने वाला एआईएसएफ आजादी के बाद लगातार छात्र व समाज हित में संघर्षरत रहा है. यह भारत का एकमात्र संगठन है जो पढ़ाई और लड़ाई साथ साथ करने की वकालत करता है. उन्होंने कहा कि संगठन की राष्ट्रीय इकाई के निर्णय के आलोक में छियासिवी वर्षगांठ को समर्पित कार्यक्रम का आगाज छियासी पौधे लगाकर करना है.
उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस पर बीएनएमयू इकाई द्वारा पांच सौ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं सम्मान समारोह,परिचर्चा आदि भी आयोजित किए जाएंगेे. राज्य परिषद् सदस्य सौरभ ने कहा कि संगठन संघर्ष के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करता रहा है आज पर्यावरण समस्या से पूरी दुनिया त्रस्त है इसके समाधान के लिए यह अत्यावश्यक है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं.
इसमें सबको आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास को गति देनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस वर्ष में पूरे देश में लाखों वृक्ष लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ साथ अन्य कार्यक्रम लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रखे जाएंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....