धरती पर हरियाली रहने से ही जीवन में खुशहाली आएगी: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अगस्त 2021

धरती पर हरियाली रहने से ही जीवन में खुशहाली आएगी: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: लोग वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर जंगलों को उजाड़ रहे हैं और तरह-तरह से वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. इसका मानव जीवन पर काफी कुप्रभाव पड़ रहा है. इससे बचने के लिए हमें अधिकाधिक पौधे लगाने होंगे. यह बात प्रधानाचार्य डॉ. केपी यादव ने कही. वे गुरुवार को टीपी कॉलेज, मधेपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम इतिहास विभाग के स्नातकोत्तर सत्र 2019-21 के द्वितीय आंतरिक परीक्षा के अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क के तहत किया गया.

 प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी लोगों को पौधा लगाना चाहिए. धरती पर हरियाली रहने से ही जीवन में खुशहाली आएगी. विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वर्ण मणि ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2019-21 के विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आएं. सभी विद्यार्थि एक-एक पौधे को गोद लें और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें.  
कार्यक्रम में शोधार्थी सारंग तनय, अमोद कुमार, गौरव गौतम, अंशु , रौशन, सहजाद आलम, रतन, निरंजन, संजीव, राजू , जुली कुमारी, निशा, उषा, प्रिया, गीतांजलि, सोनी, रूपम, पूजा, नयनसी, सुषमा, सुनीता, लता, शिवानी, ब्यूटी, मो. इकबाल, बेचन कुमार शर्मा, राकेश, देवराज, संजीव, रामप्रकाश पासवान, प्रिंस राज, रंजीत, सुमित, बिजेंद्र, विशाल, नवीन, शैलेंद्र, विकास, विवेकानंद, रंजीत कुमार रमन, मणिशंकर, देशबंधु, संगम आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages