टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप, अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मई 2025

demo-image

टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप, अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

IMG_20250530_111253
उदाकिशुनगंज: अनुमंडल के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत टेंडर में हुई अनियमित को लेकर संवेदक अमित कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल उदाकिशुनगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजान्तर्गत टेण्डर आई०डी० 2025 RWD 139237- 1 एवं 2025 RWD 139238 -1 में भाग लिया गया, इस निविदा में कुल 07 एवं 03 संवेदकों ने भाग लिया था. प्रथम तकनीकी बीड मूल्यांकन में सभी संवेदकों को बिना कागजात वेरिफाई कराये ही पास कर दिया गया उसके उपरात मैने परिवाद पत्र दायर किया पुनः तकनीकी बीड मूल्यांकन कर सभी संवेदकों का कागजात वेरिफाई करवाया गया. जिसमें 5 एवं दूसरे ग्रुप में संवेदक का कागजात फर्जी पाया गया. उसके बाद उन संवदकों पर कोई कार्रवाई किये बिना उन्हे तकनीकी बीड में अयोग्य कर दिया गया. 
IMG-20250106-WA0025

उसके कुछ दिनों बाद पूर्व के कार्यपालक अभियंता द्वारा मुझपर परिवाद वापस लेने के दबाव बनाया जाता रहा और बोला गया की नही तो बिना कुछ किये तुम्हे भी तकनीकी बीड में अयोग्य कर देंगे. इसके तुरंत कुछ दिनो बाद मुझे आफिस से फोन आया कि आप को कुछ कागजात देने होंगे जो एसबीडी की सुसंगत कंडिकाओं से अलग थे. मेरे मना करने के बाद पूर्व कार्यपालक अभियंता द्वारा मुझे तकनीकी बीड में अयोग्य कर यदि 3 दिनों तक परिवाद नहीं आये तो निविदा कैसिल करने का पत्र अपलोड किया गया मैने फिर 3 दिनों के अन्दर परिवाद दायर किया फिर कुछ दिनों के बाद पूर्व कार्यपालक अभियंता का प्रमोशन कर उन्हे विभाग के द्वारा दूसरे जिला भेज दिया गया. फिर यहा आये वर्तमान कार्यपालक अभियंता भारत भूषण भारती से जब मैने मिलकर सारी बात बताई तो उल्टा नये कार्यपालक अभियंता द्वारा मुझे डराया धमकाया गया और बत्तमीजी से बात की गई.

उन्होंने लिखा है कि मेरे द्वारा विनती करने के बाद भी कार्यपाल अभिंयता द्वारा बोला गया कि तुमको निविदा नहीं देंगे और इसको हम पुनर्निविदा में डाल दिये है और इस ग्रुप को हम मैनेज करेंगे और तुम इस ग्रुप में टेण्डर नहीं डालोगे नहीं तो कागजात जाच कर तुमको ब्लैकलिस्टेड करवा देंगे. मैं डरा हुआ वहा से निकला और मेरे परिवदा दायर करने के बावजूद उस निविदा को रद्द किये बिना दिनाक 26 मई 2025 को पेपर में प्रकाशित करने के लिए भेज दिया गया. वर्तमान कार्यपालक अभियंता भारत भूषण भारती इससे पहले इसकी कार्यालय में सहायक अभियंता रह चुके है और पहले से यहा के संवेदकों पर इनका मनमाना स्वभाव रहा है उसी ताकत का परिचय देते हुए उन्होंने मुझे भी धमकाया है. 
(रिपोर्ट:- एस कुमार ) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *