द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने संजय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 जून 2025

द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने संजय

मधेपुरा: एलआइसी बेगूसराय मंडल परिषद के जीवन बीमा अभिकर्ता संघ का शांतिपूर्ण द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया. शहर के जीवन सदन परिसर में रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक सह क्षेत्रिय अध्यक्ष राकेश नंद कुलीयार मंडल सचिव परमानंद प्रसाद, जिला शाखा प्रबंधक मनीष कुमार कर्ण के नेतृत्व में सभी पदों के लिए बेगूसराय मंडल के विभिन्न शाखों के शाखा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाखा के समस्त अभिकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से शाखा प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया फेडरल इ.सी. मेंबर सह चुनाव पदाधिकारी बेगूसराय मंडल परिषद द्वारा संपन्न कराई गई. जहाँ शाखा प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. यह कार्यक्रम बेगूसराय मंडल परिषद की ओर से आयोजित की गई थी. इस दौरान शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजकिशोर राय, सचिव रविंद्र कुमार, संयुक्त सचिव, मदन कुमार एवं जयप्रकाश, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार श्रीवास्तव चुने गए. इससे पहले वक्ताओं ने अभिकर्ताओं के हित संवर्धन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. अभिकर्ताओं को संगठित होकर अपने अधिकारों के संरक्षण के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर बल दिया गया. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages