दलित परिवार पर बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 अगस्त 2025

दलित परिवार पर बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन

मधेपुरा: पटना में दलित लड़की रिया पासवान और उनके परिवार के साथ कथित पुलिस बर्बरता के खिलाफ गुरुवार को मधेपुरा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. विरोध मार्च का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. यह मार्च ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर भूपेंद्र चौक तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध मार्च के दौरान निशांत यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. आज जनता अपराधियों से नहीं, बल्कि पुलिस से डरी हुई है. रिया पासवान ने अपने मोहल्ले में हो रहे नशा और अपराध के खिलाफ आवाज उठाई थी, CCTV कैमरे लगवाए थे. इसी का बदला लेने के लिए पुलिस ने रात के अंधेरे में उनके घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. उन्होंने आगे कहा कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लेकिन सरकार 24 घंटे से भी अधिक बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे साफ है कि सरकार दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश कर रही है. 
एनएसयूआई मधेपुरा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल और जिला महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि पुलिस की गुंडागर्दी अब बर्दाश्त से बाहर है. पटना की यह वीभत्स घटना आम जनता के मन में गुस्सा और असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्र-युवाओं की भागीदारी देखी गई. सभी ने एक स्वर में दोषी पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई और रिया पासवान को न्याय दिलाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, चन्दन राय, शमशाद आलम, अमर कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार, गौतम कुमार, साजन कुमार, अमरजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, सुमन कुमार, जियाउद्दीन, जाहिद, उमेश कुमार, मिट्ठू कुमार, शाहनवाज आलम समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages