मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव व संचालन जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर्यवेक्षक बीरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार पूर्णतः छात्र व युवा विरोधी है. अगर छात्र – युवाओं को अपने भविष्य को बचाना है, बिहार को बचाना है तो आने वाले चुनाव में छात्रों को सक्रिय होकर एनडीए सरकार को हटाना होगा. एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि 19 जुलाई को कांग्रेस द्वारा पटना में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सौ से अधिक कंपनियों के द्वारा कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जायेगी. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अगर नियत सही हो, तो सत्ता से बाहर रहकर भी जनहित के लिए कदम उठाया जा सकता है. बैठक में जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष नीतीश यादव, निरंजन कुमार, मुकेश कुमार, नीतीश यादव, मंजेश कुमार, कुमार सानू, गौरव कुमार, गुलटेन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार, लालटू कुमार, विभाष कुमार विमल, राजकिशोर कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....