मधेपुरा: बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं. वहीं शहर के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया. समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक गायक सुनीत साना अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया. इससे पूर्व भी वह जरूरतमंदों के लिए विभिन्न अवसरों पर कई बार रक्तदान कर चुके हैं. उनका मानना है कि इस सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों से ब्लड दान कर रहा हूं. कहा कि मेरा मानना है कि ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए, इसके लिए हम एवं हमारी संस्था से जुड़े लोग मिलकर हमेशा प्रयास करते रहते हैं. मैं हमेशा से समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग मानता हूं. अब तक मैं खुद के अलावा लगभग सैकड़ों परिवारों को ब्लड डोनेशन करवा कर उनकी मदद कर चुका हूं.
सुनीत ने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए, ताकि रक्त की कमी से मरने वाले लोगों को जीवनदान मिल सके. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित कई ऐसे निजी कार्यक्रमों में काफी रुपए खर्च करते हैं. लेकिन जन्मदिन पर रक्तदान करने से ये यादगार भी रहता है और जरूरतमंद बीमार लोगों को रक्त भी मिल जाता है. अगर इससे किसी व्यक्ति को जीवन मिलता है, तो मन को संतुष्टि मिलती है. मौके पर संस्था के सदस्य संतोष राजा, ब्लड बैंक प्रभारी राज कुमार पूरी आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....