डेविड ने प्रिंसिपल डॉ रीता सिंहा का किया स्वागत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2025

डेविड ने प्रिंसिपल डॉ रीता सिंहा का किया स्वागत

डेस्क: मधेपुरा के समाजसेवी डेविड यादव ने एमएल आर्या कॉलेज कसबा पूर्णियाँ की प्रिंसिपल डॉ. रीता सिंहा का स्वागत किया. वही डेविड यादव ने बताया कि इनके प्रयास से कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण स्थापित है. रीता सिंहा प्रख्यात शिक्षाविद अत्याधिक ऊर्जावान और अपने कार्य के प्रति समर्पित भावना रखने वाले वफादारी की मिसाल, विद्वान सदैव समाज और समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों का कैसे भला हो यह भावना रखती हैं, तथा उनका उत्थान कैसे हो  इसकी हमेसा ये प्रयास करती  हैं एवं सदैव  उनकी मदद में हमेसा तत्पर रहती हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages