विशेष शिविर पांच सितंबर तक करने का किया अनुरोध - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अगस्त 2025

विशेष शिविर पांच सितंबर तक करने का किया अनुरोध

मधेपुरा: नगर परिषद मधेपुरा में कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के आदेशानुसार 25 से 30 अगस्त तक होल्डिंग टैक्स कटवाने के लिए विशेष शिविर लगाया. शिविर में आये सभी होल्डिंग टैक्स कटवाने वाले को हाथों हाथ काटकर दिया गया. शनिवार को होल्डिंग टैक्स कटवाने पहुंचे पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने होल्डिंग टैक्स कटवाने के बाद शहरवासियों से होल्डिंग टैक्स कटवाकर शहर के विकास में सहयोग दें. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया कि इस विशेष होल्डिंग टैक्स शिविर को पांच सितंबर 2025 तक रहने दिया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ ले सके. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि इस विशेष शिविर के समापन के बाद नागरिकों की सुविधा के लिए नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डों में भी कैम्प लगाकर व घर-घर जाकर होल्डिंग टैक्स की वसूली करेंगे. मौके पर कार्यालय कर्मी दीपक कुमार नाजीर, मानव कृष्ण मूर्ति, मो.एजाज अहमद, राजकुमार, मो सादिर उर्फ भोला आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages