तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2025

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

सिंहेश्वर: इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. मौके पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का विषय सेलिब्रेटिंग मेजर ध्यानचंद एंड इंडियाज स्पोर्टिंग स्प्रिट प्ले फॉर फन प्ले फॉर इंडिया रखा गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने किया. प्राचार्य ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक है और राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों के माध्यम से मेजर ध्यानचंद जैसी महान हस्तियों को याद करना हम सबके लिए गौरव की बात है. पहले दिन की प्रतियोगिताओं में दौड़, शतरंज, टेबल टेनिस, रस्साकशी, शॉट पुट थ्रो और बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्रों ने खेलों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. 
मौके पर खेल प्रभारी प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, संयुक्त खेल प्रभारी डॉ अजय कुमार ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, दौड़, गाजर दौड़, शतरंज, टेबल टेनिस, शॉट पुट थ्रो तथा सुडोकू जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल के प्रति रुचि जागृत करना और उनमें टीम भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है. खेल समन्वयक के रूप में डॉ शकीला कुमारी, प्रो हरेकृष्ण मिश्रा, प्रो विक्की आनंद, प्रो बबलू दास, प्रो अमित कुमार और डॉ मो साजिद सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. 
इसके साथ ही प्रत्येक खेल के लिए अलग- अलग संकाय सदस्य बतौर संयोजक जिम्मेदारी निभा रहे हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. कॉलेज परिवार को उम्मीद है कि इस आयोजन से खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages