पार्षद की मृत्यु के कई माह बाद भी नहीं हुआ उपचुनाव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2025

पार्षद की मृत्यु के कई माह बाद भी नहीं हुआ उपचुनाव

मधेपुरा: शहर का एक वार्ड ऐसा भी है, जहां बीते 4 महीने से पार्षद का पद रिक्त है. यूं तो किसी वार्ड में पार्षद पद रिक्त होने पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव कराने का नियम है, लेकिन 4 महीने बाद भी उपचुनाव करवाने की ओर कोई पहल होता नहीं दिख रहा है. हम बात कर रहे हैं शहर के जयपालपट्टी वार्ड- 14 की, जहां निर्वाचित पार्षद माया देवी का 26 अप्रैल 2025 को निधन हो गया था. उनके निधन को 4 माह पूरा होने काे है, लेकिन अब तक उपचुनाव को लेकर कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ है. समस्या यह है कि पार्षद के न रहने से वार्ड से जुड़े विकास कार्य, दैनिक साफ-सफाई एवं जनहित से जुड़े अन्य समस्याओं के निष्पादन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. वार्ड में सफाई व पेयजल समस्या होने पर पड़ोसी वार्ड पार्षदों की मदद लेना पड़ रहा है. यही नहीं, छोटे- मोटे कार्यों के लिए वार्डवासियों को नगर पालिका कार्यालय जाना पड़ता है.
इस पद को भरने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इस कारण वार्डवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. उनका जरूरी काम नहीं हो रहा पा है. वहीं वार्ड 14 में उपचुनाव कराने की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र भेजा है. आवेदन में कहा गया है कि वार्ड 14 के तत्कालीन पार्षद माया देवी का 26 अप्रैल 2025 को निधन हो गया है. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. वार्डवासी आशीष कुमार, चंद्रिका साह, अनिमा, अंशु कुमारी, अनंत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, भूषण कुमार, गोविंद शर्मा, राजेंद्र गोस्वामी, मनोज कुमार, बाबुल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार यादव, बम बम दास, कुमारी निभा रानी, पवन कुमार आदि ने रिक्त सीट पर चुनाव कराने की मांग की है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages