कीचड़युक्त सड़क पर राबिश देकर किया समतल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2025

कीचड़युक्त सड़क पर राबिश देकर किया समतल

मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं-14 में दीपक कुमार व्यवसायी एवं शशिभूषण यादव वरीय अधिवक्ता के घर के आगे गढ़ेनुमा जगहों पर कीचड़युक्त बरसात का पानी जमा हो गया था, जिस कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं समेत आमजनों को जाने आने में काफी दिक्कतें होती थी. ज्ञात हो कि जयपालपट्टी चौक से पूरब बन रहे नाले के कारण दुरभाष केंद्र की ओर से जाना ही मुहल्ले वासियों के लिए एक मात्र विकल्प है. मुहल्ले वासियों के शिकायत करने पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को समस्या से अवगत कराते हुए उक्त जगह पर ईट राबिश देने की माँग की गई. कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तत्काल परिषद के कर्मियों की मदद से उक्त जगहों पर जेसीबी के द्वारा मिट्टी राबिश देकर समतलीकरण का काम करवाया गया ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. 
पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी से यह भी मांग किया कि जयपालपट्टी चौक से पूरब जहां तक नाला का निर्माण हो गया है वहां नाले के ऊपर रखे गए मलवे एवम कीचड़युक्त मिट्टी की सफाई करवाई जाए ताकि आमजन पैदल एवम मोटरसाइकिल से इस होकर आसानी से आवाजाही कर सके. मौके पर ध्यानी यादव पूर्व पार्षद, दिवाकर कुमार, दीपक कुमार व्यवसायी, विन्देश्वरी यादव, लड्डू कुमार, प्रो. यशवंत कुमार, दिवाकर कुमार, बलराम कुमार, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, चंचल कुमार, अमित कुमार शिक्षक, लक्ष्मण कुमार, विजय कुमार, अरुण कुमार, अखिल कुमार, नगर परिषदकर्मी राय जी, सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मुहल्लेवासी मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages