करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दो घायल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2025

करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

मुरलीगंज: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित ईंट भट्ठा के पश्चिम टोला में गुरुवार पोल गाड़ने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि दो झुलस गया. मजदूरों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मो मेराज आलम ने सचेन कुमार को मृत घोषित कर दिया. घायलों में 25 वर्षीय सुशील यादव एवं 25 वर्षीय राकेश कुमार शामिल हैं, जिसका प्राथमिक उपचार किया. घायल सुशील यादव ने बताया कि पोल गाड़ने से पहले कंपनी के इंजीनियर से बिजली शटडाउनन की बात की गयी थी. इंजीनियर ने बताया था कि लाइन का शटडाउन ले लिया गया है और कार्य किया जा सकता है. जैसे ही पोल गड्ढे में गिराया गया, वह ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से सिट गया. उस समय तीन मजदूर पोल को पकड़ कर खड़ा कर रहे थे. झटका लगते ही दो मजदूर गिरे, जबकि सचेन कुमार पोल के संपर्क में ही रह गए और गंभीर रूप से झुलस गया. 
घटना के बाद कंपनी के कर्मी मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान जोरगामा पंचायत अंतर्गत महेशुवा वार्ड-छह निवासी 25 वर्षीय सचेन कुमार, पिता स्व जगदीश यादव के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. देर शाम तक शव सीएचसी में ही रखा गया था. विद्युत विभाग के एसडीओ तारानंद कुमार ने बताया कि मुरलीगंज पावर ग्रिड से जीतापुर तक 33 हजार वोल्ट की नई लाइन के लिए पोलिंग का कार्य किया जा रहा था. यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां काम हो रहा था, वह इलाका कई हाई वोल्टेज लाइनों के नीचे आता है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि लापरवाही किस स्तर पर हुई. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages