एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2025

एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

शंकरपुर: प्रखंड के मधेली/हरीराहा गाँव में अनंत पूजा आयोजन को लेकर दो पंचायतों के बीच चला आ रहा सीमा विवाद 29 अगस्त 2025 को हिंसक झड़प में बदल गया. वहीं हरिराह पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी मो. रहमत के द्वारा दिए गए आवेदन पर शंकरपुर थाना कांड संख्या–190/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 126(2)/115(2)/109/117(2)/303(2)/351(2) (3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया इसी मामले में पुलिस ने रात्रि में कार्रवाई करते हुए मधेली वार्ड नं. 15 निवासी मन नारायण उर्फ सिंटू (45 वर्ष), पिता–स्व. श्याम नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी कई मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है. 
उन्होंने कहा कि गाँव की शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों. गाँव के ग्रामीणों ने बताया अनंत पूजा जैसे धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद होना दुखद है. प्रशासन सख्ती दिखाए तभी शांति कायम रहेगी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. वहीं शंकरपुर थाना पुलिस अन्य नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार को जेल भेज दिया जाएगा.
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages