मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2025

मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण

कुमारखंड: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार (माय युवा भारत) के द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत कुमारखंड प्रखंड के प्राचीन माँ चंडी स्थान मंदिर में औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधरपण किया गया. इस अवसर मंदिर परिसर एवं आसपास में 101 पौधों का रोपण किया. इसमें फलदार, छायादार एवं फूल के अलावा कई महत्वपूर्ण पौधे लगाए गए हैं छायादार व फलदार पौधे जिसमें बड़, पीपल, नीम, आम, अमरूद, जामुन, शीशम, इमली, वेलपत्र आदि पौधों को रोपण किया  इस मौके पर मां चण्डिका शिव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री पिन्टु यादव ने कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है. 
इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा. पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं, इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए. वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए। यदि हम आज पेड़ लगाएंगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी. हरित राष्ट्र के निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है. यह अभियान युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य के लिए प्रेरित करता है। अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान, समर्पण को दर्शाता है. पेड़ लगाकर प्रयावरण को संतुलित करें. ये मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है. तभी तो हमारे पूर्वज सदियों से पेड़़ की पूजा करते आ रहे हैं. 
टीम पिन्टु यादव के संरक्षक, छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता पिन्टु यादव एवं मंदिर के पुजारी श्री बुदन यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य देश में वृक्षों की संख्या बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण करना और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना है. भारतीय संस्कृति में पेड़ को माँ के समान माना जाता है. जैसे माँ हमारा पोषण करती हैं, वैसे ही पौधे भी हमें पोषण प्रदान करते हैं. ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से सभी परिचित हैं और इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि समाज में हरित क्रांति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी है. इस अवसर पर नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी जिम्मेदारी भी स्वयं उठाएं, जिससे धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाए रखा जा सके. 


पर्यावरण संरक्षण और हरित बिहार का संदेश देने के लिए यह अभियान समाज को प्रकृति से जोड़ने का प्रेरक माध्यम है. आप भी पेड़ लगाएं. आइए, हम सब मिलकर इस पावन अभियान से जुड़ें और हरियाली से भविष्य सुरक्षित करें. एक पेड़ मां के नाम सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति नई चेतना और संवेदनशीलता का परिचायक बन चुका है. इस मौके पर मां चण्डिका शिव सेवा समिति के सदस्य दीपक कुमार, आनंद यादव उर्फ छोटू, रणवीर कुमार यादव, नीरज कुमार, सिंकु कुमार, अर्जुन यादव, दिवाकर यादव, मंटू कुमार यादव उपस्थित रहेे. कार्यक्रम में सहयोग मां चण्डिका शिव सेवा समिति एवं टीम पिन्टु यादव कुमारखंड ने किया.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages