पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन की तिथि घोषित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अक्टूबर 2025

पहले चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन की तिथि घोषित

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है. मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा जगाने और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार शमा डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की शुरुआत कर्पूरी चौक से हुई और मुख्य बाजार, थाना चौक होते हुए कॉलेज चौक पहुंची. फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स ने भाग लिया. पूरे शहर में मार्च के दौरान प्रशासन ने यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम तरनजोत सिंह ने बताया कि मधेपुरा जिले की सभी चार विधानसभा सीटों मधेपुरा, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और आलमनगर में 6 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए 10 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी. 
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना है कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की सूची बना ली गई है. इसके अनुसार प्रतिदिन अपराधियों को अरेस्ट किया जा रहा है. प्रशासन ने जिले के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली और छाया व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. फ्लैग मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और भयमुक्त मतदान, शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को सफल बनाएं. फ्लैग मार्च में एएसपी प्रवेंद्र भारती, ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार समेत अन्य शामिल रहे.  
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages