कैनन द्वारा एक दिवसीय सिनेमैटिक वर्कशॉप आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अक्टूबर 2025

कैनन द्वारा एक दिवसीय सिनेमैटिक वर्कशॉप आयोजित

मधेपुरा: बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन, मधेपुरा द्वारा कैनन कम्पनी का एकदिवसीय सिनमेटिक वर्कशॉप हेमचंद्र पैलेस बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप प्रेम शंकर राय (वरिष्ठ फोटोग्राफर), किशन कन्हैया उर्फ पिन्टू जी (कैनन डीलर), दिलखुश कुमार (सचिव, बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन सहरसा) शामिल हुए. सभी अतिथियों का मिथिला पाग और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया. प्रशिक्षण कैनन के मेंटॉर सोहैल अख्तर और विडियो एक्सपर्ट सन्नी कुमार ने कैमरों के नए मॉडल, मैनुअल सेटिंग्स और सिनमेटिक फीचर्स पर जानकारी दी. बिहार फोटो विडियो एक्सपो 2025 का पोस्टर भी अतिथियों द्वारा लांच किया गया. वर्कशॉप में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन मधेपुरा के जिलाध्यक्ष केशव किशोर सिंह उर्फ मुरारी सिंह, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार सोनू, मिडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार पप्पू, कार्यक्रम समिति के साकेत सौरभ, मनीष कुमार, कोर कमिटी रौशन चौधरी, अरबिंद कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू जी, मोहम्मद शमीम, सहित सैकड़ों फोटोग्राफर और विडियोग्राफर उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages