मुरलीगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की मतदान शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में देर शाम तक चलता रहा. इवीएम मशीन में तकनीकी परेशानी, विधि व्यवस्था बनाए रखने सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नियंत्रण कक्ष से भी माॅनिटरिंग किया गया है. साथ हीं सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा संबंधित बूथों का निरीक्षण किया जा रहा था.
पहले मतदान फिर जलपान कथन पर खड़े उतरने के लिए सुबह छः बजे से हीं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. खासकर सुबह के समय महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी. पुरूषों के अपेक्षा महिलाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साहित दिखे. वहीं लगभग तीन बजे के बाद से सभी मतदान केंद्रों पर पुनः मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला.
कहा जाए तो प्रखंड क्षेत्र में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में तीसरे चरण का मतदान कराया गया. छींट फूट बूथों को छोड़कर लगभग सभी बूथों पर ससमय मतदान शुरू कर दिया गया था. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि 7 से 9 बजे तक 9 प्रतिशत, 11 बजे तक 19 प्रतिशत, 1 बजे तक 28.5 प्रतिशत और 3 बजे तक 41.4 और अंतिम तक कुल 54.4 प्रतिशत मतदान हुआ. कहा जाए तो कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण की मतदान संपन्न हुआ.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....