शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ चुनाव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 नवंबर 2020

शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ चुनाव

गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. मतदाता सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगकर मतदान करते रहे. मतदान में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रखंड में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सिंगियोंन मध्य विद्यालय में पहली मतदान कर रहे युवा एवं युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला. थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन एवं बीडीओ ज्योति गामी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ का निरीक्षण करते रहें. बीडीओ ज्योति गामी ने बताया कि 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

वोटिंग के दौरान हर तबके के लोगों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग किया. चाहे वह भी रहो या विकलांग सबों में मतदान करने का काफी उत्साह देखा गया. इस उत्साह और लहर से कहीं ना कहीं परिवर्तन की बयार बह दिखाई दे रही है. आज आखिरी दौर के मतदान की समाप्ति के साथ ही सभी 243 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्‍म हो गई है. अब 10 नवंबर को मतगणना होगी. इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages