बीएड प्रकरण व परीक्षा विभाग की खामियों के खिलाफ रणनीति के साथ होगा आंदोलन: राठौर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अगस्त 2021

बीएड प्रकरण व परीक्षा विभाग की खामियों के खिलाफ रणनीति के साथ होगा आंदोलन: राठौर

मधेपुरा: शुक्रवार को टीपी कॉलेज परिसर में वाम छात्र संगठन एआईएसएफ और आईसा की एक बैठक एआईएसएफ के राज्य परिषद् सदस्य सौरभ कुमार की अध्यक्षता में में आयोजित की गई. बैठक में बीएनएमयू में व्याप्त अराजक व्यवस्था व लचर शैक्षणिक माहौल पर दुख व्यक्त करते हुए एआईएसएफ के बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि शैक्षणिक माहौल अब दिनों दिन लचर होता जा रहा है वरीय पदाधिकारियों के वादे छलावा साबित हो रहा है. 

बीएड ऑन स्पॉट एडमिशन में लगातार साक्ष्य के बाद भी बनी जांच टीम दस दिनों में रिपोर्ट सौंपने के बजाय अभी तक किसी निष्कर्ष पर भी नहीं पहुंच पाई है. परीक्षा विभाग के हालात दिनों दिन जर्जर होते जा रहे हैं समय पर नामांकन, परीक्षा और परिणाम किसी सपने से कम नहीं लगता।हर सत्र के परिणाम में धांधली, पेंडिंग आम बात हो गई है जिससे छात्रों का भविष्य हमेशा दांव पर रहता है.  
आईसा के जिला संयोजक दीपांशु सिंह राजपूत ने कहा बीएनएमयू बीएड ऑन स्पॉट एडमिशन की धांधली में न्याय, गर्ल्स, एससी, एसटी निशुल्क शिक्षा को शत प्रतिशत लागू करवाने के लिए शनिवार से आंदोलन शुरू किया जाएगा. अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ नेता सौरभ कुमार ने कहा कि अब वार्ता का दौर नहीं आंदोलन शुरू किया जाएगा. और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए पूर्व के वादों का हिसाब भी मांगा जाएगा. 

उन्होंने कहा कि बीएनएमयू के पदाधिकारी कुलपति के दिए निर्देश को भी जमीन पर नहीं उतार रहे ऐसे पदाधिकारियों पर अविलंब कारवाई की मांग की जाए. बैठक में तय किया गया कि दोनों वाम छात्र संगठन छात्रहित में संघर्ष को रफ्तार देंगे. 

(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages