रक्तदान कर जीवन दान देने की कोशिश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अगस्त 2021

रक्तदान कर जीवन दान देने की कोशिश

मधेपुरा: कई दिनों की जद्दोजहद के बाद हमें आज सफलता मिली. मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड स्थित सुखासन निवासी विंदो यादव को क्रिश्चियन अस्पताल मिशन में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहाँ डॉक्टरों ने 3 यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाने को कहा. हर तरह से कोशिश करने के बाद भी परिजनों से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाया और न ही किसी अन्य संस्था के लोगों से उपलब्ध हो पा रहा था. 

इस दौरान प्रांगण रंगमंच के संस्थापक सदस्य व कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीत साना ने भी अपने स्तर से रक्तवीर की तलाश शुरू कर दी थी. कई रक्तवीर रक्त देने को तैयार हुए लेकिन किसी कारणवश रक्तदान नहीं कर पाए. कई रक्तवीरों को हाल ही में वैक्सीन लगवाने के कारण अमान्य करार दे दिया गया. सुनीत साना ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और रक्तवीर की तलाश जारी रखी.  
शुक्रवार को देर शाम व्यवसायी कुंदन कुमार ने स्वयं सदर अस्पताल पहुँचकर सुनीत साना को फोन किया कि मैं सदर अस्पताल पहुंच गया हूँ. आप कहाँ हैं, सदर अस्पताल पहुंचिए. फिर क्या था सुनीत साना ने मरीज़ के परिजनों को इसकी सूचना देते हुए उन्हें सदर अस्पताल पहुंचने के लिए कहा. जिसके बाद रक्तदान कर उसकी जाँच-पड़ताल कर रक्तवीर कुंदन के हाथों परिजन को सौंप दिया गया. रक्तदान का सारा प्रक्रिया बबलू कुमार के देखरेख में संपन्न हुआ.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages