मधेपुरा: दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार किए जाने का मामला तूल पकड़ने ने लगा है. जिसके विरोध में शहर के कॉलेज चौक पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में कैंडल जलाकर पीड़िता के लिए न्याय की माँग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में महिलाओं, बच्चियों के साथ बलात्कार, हत्याएं आम हो गई है.
इस तरह की घटनाओं में लगातार वृद्धि सरकार की संवेदनहीनता और महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. जबतक आशाराम, रामरहीम जैसे लोगों का सत्तासीन दल समर्थन करेगा, जबतक हाथरस जैसी घटनाओं में सरकार का समर्थन और दोषियों को संरक्षण मिलता रहेगा, जबतक सत्ता में मनुस्मृति को मनाने वाले लोग रहेंगे महिलाएं सुरक्षित नही रहेगी. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधामनंत्री मोदी ऐसी विभत्स घटनाओं पर मौन हो जाते है. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि अपराधियों में कानून का खौफ नही रह गया है.
सरकार महिला की सुरक्षा के प्रति गंभीर नही है जिसका परिणाम इस तरह कि घटनाएं घटती रहती है. मौके छात्रनेता रौशन राज ,अरमान अली, हिमांशु राज, निरंजन कुमार, शिवशंकर यादव, अजय, राजेश यादव, दिलबर, राजेश कुमार, शकील, दानी, छोटू, सुभाष, अमित, नीतीश समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








