मधेपुरा: उनतीस जुलाई को पटना में सम्पन्न हुई वाम छात्र संगठन एआईएसएफ के राज्य परिषद् की बैठक में सर्व सम्मति से हर्ष वर्धन सिंह राठौर को संगठन का बीएनएमयू व पूर्णिया विश्वविद्यालय का प्रभारी बनाया गया. जिसमें बीएनएमयू में लगातार छठी बार और पूर्णिया विश्वविद्यालय में दूसरी बार संगठन ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य परिषद् ने यह उम्मीद जताई है कि इस निर्णय से संगठन को मजबूती मिलेगी संगठन और मजबूत व धारदार होगी. शेष जगहों पर संगठन विस्तार को भी गति मिलेगी. बीएनएमयू में राज्य सचिव रंजीत पण्डित और पूर्णिया विश्वविद्यालय में राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा संगठन संचालन में राज्य केंद्र से सहयोग करेंगे.
राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह राज्य कार्यकारिणी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एक बार फिर बीएनएमयू और पूर्णिया विश्वविद्यालय में संगठन के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलना संगठन का अटूट विश्वास है जिसपर शत प्रतिशत सफल होने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रभारी की नई पारी में बीएनएमयू में बीएड और एमएड में व्याप्त गड़बड़ी, मुख्यालय के विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों की घोर कमी के साथ छात्र हित के अन्य मुद्दों पर योजना बनाकर संघर्ष को तेज किया जाएगा.
गर्ल्स व एससी एसटी के लड़कों के फ्री एजुकेशन को शत प्रतिशत लागू करवाने व गर्ल्स हॉस्टल को शुरू करवाने को प्राथमिकता में लिया जाएगा. शेष बचे जगहों पर संगठन की इकाई गठित कर नए छात्रों को जोड़ने पर बल दिया जाएगा
राज्य केंद्र से दिशा निर्देश प्राप्त कर जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों में एआईएसएफ के वि वि सम्मेलन को भी अंजाम दिया जाएगा. छात्र नेता राठौर ने कहा कि यह वर्ष संगठन के लिए बहुत खास है अगस्त माह में ही बारह व तेरह को संगठन अपने स्थापना का पचासी वर्ष पूरा कर छियासी वर्ष में प्रवेश करेगा.
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय परिषद् के निर्णय के आलोक में छीयासी पौधे लगाने के साथ साथ अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं राज्य परिषद् की बैठक में पूर्व संयुक्त जिला सचिव सौरव कुमार को राज्य परिषद् में स्थाई आमन्त्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया. ज्ञातव्य हो कि सौरव बीएनएमयू में संगठन के कार्यक्रमों के मुख्य भूमिका में हमेशा से सक्रिय रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








