मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में जारी स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर जून-2022 की परीक्षा नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन में चल रही है. केंद्रधीक्षक डा कामेश्वर कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को द्वितीय पाली में एईसीसी में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ विषयों की परीक्षा अलग-अलग भवन में आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में इतिहास, रूलर इकोनॉमिक्स, पीएमआईआर एवं एंथ्रोपोलॉजी विषयों की परीक्षा ली जायेगी. सोशल साइंस ब्लॉक में राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी. साइंस ब्लॉक में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. शेष विषयों की परीक्षा परीक्षा भवन में ही होगी.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....