मधेपुरा: श्रीश्री 108 लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी न्याय समिति के द्वारा लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी झूलनोत्सव समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झूलनोत्सव का आयोजन किया गया. झूलन सात, आठ और नौ अगस्त 2025 को आयोजित किया गया. इसमें न्यास समिति के अध्यक्ष व सचिव ने सभी सदस्यों व कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की. झूलनोत्सव के पूर्व संयोजक अशोक कुमार सिन्हा के निधन के बाद आयोजन का सारा कार्य समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के हाथ सौंपा गया. गर्भ गृह में स्थापित ठाकुर जी की पूजा-अर्चना व झूला पर झूले व ठाकुरबाड़ी आने वाले सभी रास्तों पर रोड लाइट व डेकोरेशन किया गया. झूलनोत्सव के पहले दिन सात अगस्त 2025 को कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मंजू देवी, समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी समिति से अध्यक्ष प्रो बिजेंद्र नारायण यादव, सचिव राजीव कुमार उर्फ पप्पू पोद्दार, जदयू के वरीय नेता प्रो सुजीत कुमार मेहता, भाजपा मधेपुरा के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार भगत, जदयू नेता अशोक कुमार चौधरी व समाजसेवक श्वेत कमल उर्फ बौआ के कर कमलों द्वार दीप प्रज्वलित कर हुआ. इसी के साथ ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रांगण रंगमंच के कलाकार आनंद अंशु वैष्णवी रानी एंड म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाया. सभी श्रद्वालुओं ने ठाकुर ठाकुर जी का प्रसाद भी प्राप्त किये. दूसरे दिन आठ अगस्त को संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन नप के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमोल कुमार साह, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश कुमार, अंशुमान राज व समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया. इसके साथ गायक बिट्टू राजा रमेश राही एंड म्यूजिकल ग्रुप ने मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया. साथ ही साथ नृत्य, झांकी और स्थानीय बच्चों ने भी एक से एक प्रस्तुति प्रस्तुत की. इससे श्रोता भी बहुत आनंदमय हुए, आखिरी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का आगाज रेखा यादव शंकर सवारियां एंड म्यूजिकल ग्रुप ने लोक गीत, भक्ति संगीत व श्रोताओं के फरमाइश के भजन भी गाये. श्रीश्री 108 लक्ष्मीनारायण ठाकुरबाड़ी न्यास समिति की ओर से कार्यक्रम में आये हुए सभी कलाकारों को समिति की ओर से मानित किया गया. इसमें एक प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र दिया गया. समिति के अध्यक्ष प्रो बिजेंद्र नारायण यादव ने बताया कि झूलनोत्सव समिति हर वर्ष संगीत साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान वाले महानुभाव को सम्मान करते आये है, उसी कड़ी में कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह किया गया जिसमे न्यास व झूलनोत्सव समिति के सम्मानित सदस्य व पदाधिकारीगण सचिव राजीव कुमार उर्फ पप्पू पोद्दार जी, उपाध्यक्ष राजन सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार टीकू सदस्य सोनू साह, दुर्गेश कुमार, पवन कुमार सिन्हा, बीरेंद्र पासवान, मृत्युंजय सिंह, विनोद प्रसाद वर्मा व झूलनोत्सव समिति के कार्यकर्ता राकेश कुमार, आदर्श सिन्हा, किशोर श्रीवास्तव, विकास कुमार विक्की, किशोर ठाकुर, अनुज कुमार, चंद्रमणि भारती, सुमन सिन्हा, आदेश शंकर, रितेश सिंह, संजय कुमार संजू, रोहित राज, विक्रम भगत, संजीव श्रीवास्तव आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल किया. मौके पर वरीय नेता प्रो सुजीत कुमार मेहता ने झूलनोत्सव के पूर्व संयोजक दिवंगत अशोक कुमार सिन्हा को याद करते हुए कहा कि ये तीन दिवसीय झूलनोत्सव उन्होंने शुरूआत किया था और वही हमें भी आमंत्रित किया करते थे, आज वो नहीं रहे लेकिन उनके शुरू किये झूलनोत्सव को न्यास समिति व झूलनोत्सव समिति के सदस्यों ने पूरे तन मन और लगन से सफल बनाया, इनके लिए में सारे सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने भी आये हुये सभी कलाकारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ न्यास समिति के सचिव सह झूलनोत्सव के पूर्व संयोजक अशोक कुमार सिन्हा को भी नम आंखों नमन किया और समिति के अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव, सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार उर्फ पप्पू जी व सारे सदस्यों को तहे दिल से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा. मुख्य अतिथि के रूप में आये भाजपा मधेपुरा के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार भगत भी आये हुये कलाकारों को कार्यक्रम को शानदार और यादगार बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....