मधेपुरा: शहर में बुधवार शाम एक पंचायत सचिव की बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख कैश चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान में जुटी है. पीड़ित सिंटू कुमार ने बताया कि वह रहठा पंचायत के मजदूरों को भुगतान के लिए पैसे निकालने आया था. पंजाब नेशनल बैंक मधेपुरा शाखा से लगभग ₹4.73 लाख निकाले थे. इसमें से ₹2.20 लाख अपने एक साथी के बैग में रखवाए. बांकी ₹2.50 लाख अपने बैग में डालकर बाइक की डिक्की में बंद कर दिए. बैंक से निकलने के बाद वह अमृत होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने होटल के अंदर गए. कुछ ही मिनटों में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने डिक्की तोड़ी और कैश लेकर शहीद चूल्हाय मार्ग होते हुए बायपास की ओर फरार हो गए. सिंटू ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार में निकल चुके थे. उन्होंने तत्काल होटल मालिक से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन मालिक ने बताया कि कैमरा खराब है. इससे पुलिस के लिए सुराग जुटाना और मुश्किल हो गया. पीड़ित पंचायत सचिव सिंटू कुमार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि "शिकायत मिल चुकी है और पुलिस जांच शुरू कर चुकी है."लगभग एक माह पूर्व भी सुभाष चौक के पास एक रिटायर्ड कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये छीन लिए गए थे. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से शहरवासियों में दहशत है. वहीं, पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है आज से कुछ दिल पहले भी उक्त होटल के समीप एक महिला के साथ भी लूट ही घटना हुई थी, वह महिला भी होटल में कुछ खाने के लिए ही गई थी. तब भी होटल मालिक द्वारा कैमरा खराब होने की बात कहीं गई थी. लोगों का कहना है कि जब भी आसपास कोई घटना होती है तो होटल मालिक द्वारा इसी तरह की बातें की जाती है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....