मधेपुरा: एक तरफ जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हैं, वहीं दूसरी तरफ संकल्प मैत्री फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बिना किसी रिश्ते एवं परिचय के स्वेच्छा से रक्तदान कर अनजान की जान बचाने के लिए भागदौड़ कर रहे है. बीती रात डेंगू पीड़ित महिला को रक्तदान कर जान बचाई. शहर के भिरखी वार्ड नंबर 22 निवासी नीशू कुमारी के डेंगू पीड़ित होने की वजह से मिशन अस्पताल में उपचार चल रहा था. महिला का प्लेटलेट्स कम होने की वजह से लगातार हालत बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर्स ने तुरंत रक्त का इंतजाम करने की बात कही तो परिजन सकते में आ गए. मरीज का रक्त ग्रुप ओ पॉजीटिव था.
जिसके बाद संकल्प मैत्री फाउंडेशन के सदस्य नीतेश कुमार ने पमानदपुर निवासी विभिषण कुमार के द्वारा ओ पॉजीटिव (O+) रक्तदान करवा कर पीड़ित महिला की जान बचाई. नीतेश कुमार ने बताया कि हम और हमारी संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने का कार्य करते रहते हैं. इस कार्य में संस्थापक सुनीत साना जी बहुत बड़ा योगदान रहता है. डोनर विभिषण कुमार ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि मेरा रक्त किसी के जान बचाने के काम में आया. मैं सभी युवावर्ग से अपील करता हूँ कि जब भी मौका मिला आप भी अपना रक्त देकर किसी का जान बचाए. मौके पर गौरव कुमार अरबील कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी राज कुमार पूरी मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....