देसी राइफल व कट्टा के साथ एक गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जून 2025

demo-image

देसी राइफल व कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

file_2025-06-03T15-02-41-1200x675
श्रीनगर: थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर गांव में छापेमारी कर देसी राइफल व कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बाद डायल-112 के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर वार्ड संख्या तीन निवासी ब्रम्हदेव मंडल व उनके पुत्र द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है. घर में देसी राइफल व कट्टा लाया है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने पुलिस अधीक्षक को दी. एसपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण, पुअनि घनश्याम प्रसाद, पुअनि नागेन्द्र कुमार, प्रपुअनि विकास कुमार पासवान, सअनि दिलीप कुमार, मधुकर पासवान, पुअनि प्रशांत कुमर, सअनि राकेश कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल की टीम का किया. 
IMG-20250106-WA0025

देर शाम छापामारी कर ब्रहमदेव मंडल के घर से एक 0.315 बोर का देसी राइफल व कट्टा बरामद किया. इस दौरान पुलिस को देख ब्रहमदेव मंडल एवं उनके पुत्र रोहित कुमार मंडल भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ब्रहमदेव मंडल को गिरफ्तार किया. वहीं अंधेरा का लाभ उठाकर पुत्र रोहित कुमार मंडल भागने में सफल हो गया. देसी राइफल व कट्टा बरामद बमादगी को लेकर ब्रम्हदेव मंडल एवं भागे पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज अभियुक्त ब्रम्हदेव मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त ब्रहमदेव मंडल के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कांड संख्या -139/23 दर्ज है. भागे अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(रिपोर्ट:- आमिर आजाद) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *