शिक्षा के क्षेत्र में एक फिर लहराया परचम, केक काटकर मनाई सफलता की सेरेमनी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जून 2025

demo-image

शिक्षा के क्षेत्र में एक फिर लहराया परचम, केक काटकर मनाई सफलता की सेरेमनी

IMG_20250602_230506
मधेपुरा: समग्र शिक्षा अभियान बिहार द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग कार्यक्रम के तहत बिहार में मधेपुरा का नाम पहला स्थान आने पर जिला शिक्षा कार्यालय के नए भवन में केक काटकर शत प्रतिशत सफलता सेरेमनी मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ अभिषेक कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गयी. फिर तकनीकी टीम सदस्य प्रेमलता, प्रीति चौधरी व नौतन कुमारी द्वारा स्वागत गीत ”मन की वीणा से ध्वनि मंगलम” गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. इस अवसर पर तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा डीपीओ एसएसए अभिषेक कुमार तथा संभाग प्रभारी सुशील कुमार को माल्यार्पण की गयी. 

तत्पश्चात डीपीओ एसएसए द्वारा इस माह के चयनित अनुमंडल टीम लीडर सुधीर कुमार की अनुपस्थिति में उनकी सहायिका कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, श्रीनिवास कुमार, मृत्यंजय पांडेय, अविनाश कुमार तथा जटाशंकर कुमार को माला पहनाकर तथा डायरी व कलम भेंटकर सम्मानित किया गया. नये सदस्य शैलेश कुमार चौरसिया व पूजा कुमारी मुरलीगंज को भी डीपीओ एसएसए द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर टीम लीडर संजय कुमार क्रांति तथा सहायक टीम लीडर प्रेमलता द्वारा पीबीएल की सफलता प्राप्त करने में आयी कठिनाइयों पर चर्चा की गयी तथा इसकी सफलता के लिए डीपीओ एसएसए तथा संभाग प्रभारी सुशील मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया. अंत में डीपीओ के साथ सबों ने मिलकर केक काटा. जिले को पहला स्थान दिलाने में शिक्षक संजय क्रांति, प्रेमलता और उनके तकनीकी टीम की महती भूमिका रही है.
IMG-20250106-WA0025

जिला तकनीकी टीम में विजय कुमार, दिलीप कुमार, भालचंद्र मंडल व इस माह के मधेपुरा अनुमंडल टीम लीडर मृत्युंजय पांडेय, जटाशंकर कुमार, अविनाश कुमार व उदाकिशुनगंज अनुमंडल टीम लीडर निवास कुमार, सुधीर कुमार सुधांशु, पूजा कुमारी का सहयोग सराहनीय भूमिका रही. मधेपुरा जिला सभी प्रखंड के तकनीकी टीम के सदस्य जय कुमार ज्वाला, शैलेश चौरसिया, प्रिया कुमारी, प्रीति चौधरी, रंजना कुमारी, शिवानी प्रिया, पूजा प्रिया, पप्पू कुमार, शिवराज राणा, निधी सिंह, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, प्रणय प्रशांत, इंग्लैंश कुमार, अंशु कुमारी, पूजा पटेल, विशाल राज,मनीष कुमार, कोमल कुमारी, रविंद्र कुमार रौशन, अमृता कुमारी, नंदन कुमार,राखी सिंह, विकास कुमार, अनामिका भारती, पूजा चौरसिया,  मीनाक्षी कुमारी, सपन कुमार, पूनम शर्मा, नीतू विश्वकर्, नृपेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, ऋतू रानी, सोनम भारती आदि ने पीबीएल कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है.... 

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *