महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जून 2025

demo-image

महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

IMG_20250606_090547
मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए तथा गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें इस साल के थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना" पर एक संगोष्ठी तथा शपथ ग्रहण और वन विभाग के सौजन्य से सेहत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि अतीत हमारा अनुकूल रहा है लेकिन भविष्य हमारा अंधकारपूर्ण लग रहा है. इसलिए हमें अपने पर्यावरण को बचाने की जरूरत है. हमारा देश प्राचीनतम सभ्यता का देश रहा है. आज लोगों का सोच है कि पर्यावरण संभालना आपके लिए है लेकिन मैं अपवाद हूँ. आज हर पढ़े लिखे व्यक्ति बोतलदास बन बैठा है. मतलब हम आज पानी बोतलबंद प्लास्टिक में पी रहे हैं, जो हमारे पर्यावरण के साथ साथ सेहत का भी नुकसान कर रहा है. 
IMG-20250106-WA0025
विशिष्ठ अतिथि फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह धरती सभी जीवों के लिए है. किसी भी जीव जैसे गिद्ध, सांप, मेढक, गौरैया के समापन से हम अपने लिए पर्यावरण को अनुकूल नहीं बना सकते है. हम प्रकृति का बहुत ज्यादा दोहन कर रहे है हमें इससे बचना होगा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार ने कहा कि हमें शर्म का त्याग करते हुए बाजार जाते समय कपड़े, जुट के थैले का प्रयोग करें. लोग हमारे कहने से नहीं सुनते बल्कि हमें देखकर सीखते है. हमें बोलकर नहीं बल्कि प्रयोग में करकर ही अपने विद्यार्थियों को सिखा सकते है. हम साइकिल का प्रयोग करेंगे तभी हमारे बच्चे भी करेंगे. हम कार का प्रयोग करके बच्चों को साइकिल के लिए प्रेरित नहीं कर सकते है. एएसआई रजनीश ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अपने हिस्से की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी हमें एक दूसरे को दोष देने की प्रवृत्ति से बचना होगा. 
0ebcc210e55749e6ac7f115b8fcff0e9
बीसीए शिक्षक असीम आनंद ने कहा कि हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने होंगे. बायोटेक्नोलॉजी के शिक्षक शिवनाथ साहू ने बताया कि इस बार "द रिपब्लिक ऑफ कोरिया" को विश्व पर्यावरण दिवस के लिए वैश्विक अवलोकन की मेजबानी प्रदान की गई है. कोरिया को दूसरी बार इसकी मेजबानी प्रदान की गई है. इस अवसर पर गणित विभाग से दीपक कुमार तथा एनसीसी कैडेट सार्जेंट मुनचुन कुमारी ने बेहतर भाषण दिया. इसके साथ ही बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अमर, सावन, केशव, आशीष तथा बीसीए विभाग के काजल तथा दीपक ने अपनी बात रखी. इस अवसर पर बीसीए विभाग के शिक्षक के. के. भारती, वन विभाग के वनपाल विजय कुमार, राकेश कुमार वचनदेव झा, वनरक्षी अरविंद कुमार, संतोष कुमार, रूपम कुमारी, दामिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रेमचंद कुमार, पंकज राज, रजनीश कुमार, चन्द्रहाणी भारती, नारद तथा महाविद्यालय के कर्मचारी बबलू, महेश, अशोक, सुनील समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *