मधेपुरा: शहर के पूर्वी बाइपास हीरो शो रूम के सामने गौतम इंफोटेक के नीचे वाली बिल्डिंग में शुक्रवार को शिवांश हॉस्पिटल का उद्घाटन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व शिवांश हॉस्पिटल के संचालक अश्विनी कुमार ने अपनी पत्नी सोनी यादव के साथ हवन एवं विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के उपचार के साथ-साथ जांच सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा अनुभवी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. हमारे हॉस्पिटल में गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है.
उन्होंने कहा अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने के लिए दिल्ली - पटना नहीं जाना पड़ेगा. जिससे यहां के लोगों का पैसा के साथ-साथ समय भी बचेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को अस्पताल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर समाजसेवी ध्यानी यादव, प्रिंस गौतम, सीताराम यादव वार्ड पार्षद, डॉ राजेश कुमार, डॉ पूजा भारती, डॉ अंजना यादव, भूपेंद्र जी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ कुमार सौरभ, डॉ अभिषेक कुशवाहा, रामानंद कुमार, सोनी यादव, सौरभ कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....