एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, आमरण अनशन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 अगस्त 2025

एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, आमरण अनशन

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में M.Ed इंट्रेंस टेस्ट-2025 के परिणाम से असंतुष्ट 2 छात्र शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम में गड़बड़ी की गई है. बताया गया कि M.Ed इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 2 बार जारी किया गया. पहली बार 2 जुलाई को घोषित परिणाम में दोनों छात्रों (रोल नंबर 25052 और 25294) को 52-52 अंक दिए गए थे. इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर कुंजी भी जारी नहीं की गई. छात्रों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो दस दिन बाद विश्वविद्यालय ने संशोधित रिजल्ट जारी किया, जिसमें एक छात्र को 59 और दूसरे को 60 अंक दिए गए. 
हालांकि इस संशोधित रिजल्ट से भी दोनों छात्र शुभम स्टालिन और आर्यन आनंद ने संतुष्ट नहीं हैं. उनका दावा है कि उन्हें कम से कम 65 अंक मिलने चाहिए थे. छात्रों ने बताया कि उन्होंने एग्जामिनेशन कंट्रोलर और DSW को कई बार लिखित आवेदन देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच 31 जुलाई को विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में दोनों छात्र मात्र 2-2 अंकों से चयन से वंचित रह गए. छात्रों का कहना है कि इसके लिए पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने मांग की है कि उनकी OMR शीट की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और उन्हें न्याय मिल सके. इस अवसर पर AISF जिलाध्यक्ष मो. वसीमुद्दीन, आइसा के जिला सचिव पावेल कुमार एवं अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages