उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 अगस्त 2025

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित

मधेपुरा: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, बीएनएमयू मधेपुरा कार्यालय में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक कर्ण सिंह को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा है. इन्हें समुचित अवसर एवं सही मार्गदर्शन मिले, तो वे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एनएसएस को और अधिक सक्रिय किया जाएगा. इसके सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार दिया जाएगा. 
कर्ण सिंह ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से एनएसएस के स्वयंसेवक हैं और कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने बताया वे विश्वविद्यालय स्तरीय योग प्रतियोगिता-2024 में प्रथम, मार्शल आर्ट-2022 एवं 2024 में प्रथम तथा वूशू-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त पर रहे हैं. गत वर्ष उन्होंने कटक (उड़ीसा) में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में भी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया था. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद उनके आदर्श हैं. इस अवसर पर कार्यालय सहायक तहसीन अख्तर एवं अन्य उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages