अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अगस्त 2025

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

मधेपुरा: मंगलवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एनसीसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन युवाओं के महत्व को समझाने और उनकी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए खास होता है. युवा देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उनकी ताकत, उनकी उम्मीदों और उनकी परेशानियों को समझना बहुत जरूरी है. यह दिन युवाओं को प्रोत्साहित करने, उनकी क्षमताओं को विकसित करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने का अवसर देता है. 

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में फैसला किया कि हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. पहली बार यह दिन 12 अगस्त 2000 को मनाया गया. शुरुआत में इस दिन का उद्देश्य था युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देना और सरकारों तथा अन्य संगठनों को युवाओं की मदद करने के लिए प्रेरित करना. तब से यह दिन हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है ताकि युवाओं की बदलती जरूरतों और उनके योगदान को सही ढंग से दिखाया जा सके. वहीं एनसीसी के एएनओ डॉ. सुजीत कुमार ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उद्देश्यों, महत्वों और प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को अवगत करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. 

इससे पूर्व कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया. सहरसा 17 बिहार बटालियन से अतिथियों ने भी युवाओं को सम्मिलित करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को जगाने हेतु प्रेरित किया. मौके पर डॉ. राजेश कुमार डॉ. छोटेलाल यादव डॉ. राम प्रकाश डॉ. श्याम कुमार, बसंती कुमारी, भानु कुमार, एनसीसी के कैडेट्स रोशन, दिलखुश, अंकुश, मौसम सहित अन्य दर्जनों छात्र मौजूद रहे. मंच संचालन अजय कुमार अंकोला एवं धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार सहायक ने किया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages