देश की आजादी लाखों देशभक्तों के संघर्ष का परिणाम है: प्राचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अगस्त 2025

देश की आजादी लाखों देशभक्तों के संघर्ष का परिणाम है: प्राचार्य

मधेपुरा: पार्वती विज्ञान महाविद्यालय द्वारा गुरुवार को कॉलेज परिसर से तिरंगा यात्रा निकाला गया. एनसीसी के एएनओ डॉ सुजीत कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली गई. तिरंगा यात्रा बच्चों द्वारा हाथ में तिरंगा पकड़कर चल रहे थे. यह रैली कॉलेज परिसर से निकलकर कॉलेज चौक पहुंची. जहाँ प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. प्राचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी लाखों देशभक्तों के संघर्ष का परिणाम है. तिरंगा राष्ट्र की एकता का प्रतीक है. यह दिन वीर-वीरांगनाओं और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है. 

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई. यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आज़ादी सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है. वहीं उन्होंने सभी विद्यार्थियों से 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहा. 

एएनओ डॉ सुजीत कुमार ने कहा कि आजादी के इस पावन पर्व को हम सभी को गर्व और सम्मान के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर हर व्यक्ति अपने घर में कम से कम एक तिरंगा अवश्य लगाएं. यात्रा में देशभक्ति नारों की गूंज सुनाई दी. कार्यक्रम में बर्सर अशोक पोद्दार, अजय अंकोला, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. ललन कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ राम प्रकाश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages