स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने शुरू की हड़ताल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2025

स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने शुरू की हड़ताल

घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों ने मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. मांगों लेकर बीडीओ अविनाश कुमार को स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने पत्र सौंपा. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से वे नियमितीकरण, वेतन बढ़ोत्तरी, स्थायी नियुक्ति और सुरक्षित कार्य परिस्थितियों जैसी बुनियादी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमलोगों का मांग है कि पंचायत राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय 25 हजार किया जाय. 
सभी बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए. स्वच्छता कर्मी का मानदेय 10 हजार किया जाय. सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक किया जाय. कार्य अवधि में मृत्यु होने पर आकस्मिक मृत्यु का लाभ के साथ परिवार के एक सदस्य को उस पद पर चयन किया जाय. ईपीएफ लागू किया जाय और कार्य अवधि में अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भत्ता और विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर रोक लगायी जाय. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर रंजन साह, रोशन रस्तोगी, बेचन कुमार, मुकेश कुमार, रंजेश कुमार, पिंटू कुमार, अभिनंदन कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages