25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 सितंबर 2025

25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

शंकरपुर: मधेपुरा पुलिस को आपराधिक गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है. शंकरपुर थाना पुलिस ने एसटीएफ की विशेष टीम की मदद से 25 हजार रुपये इनामी कुख्यात अपराधी सुधीर ऋषिदेव उर्फ सुधीर कुमार (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरीयाही वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी.
पुलिस के अनुसार, सुधीर ऋषिदेव एक संगठित डकैती और गृहभेदन गिरोह का सक्रिय सदस्य है. यह गिरोह रात में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, हथियार के बल पर लूटपाट, और संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है. पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि यह गिरोह कई बार पुलिस की नजर से बचने के लिए सीमावर्ती जिलों और यहां तक कि पड़ोसी देश नेपाल तक में जाकर छिप जाता था. सुधीर ऋषिदेव के खिलाफ मधेपुरा, सुपौल और अररिया जिलों के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. 
इस गिरोह के अन्य कई सदस्य पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. कुछ माह पूर्व पुलिस ने गिरोह के कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार को पकड़ा था, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा गुमेश सरदार और कई अन्य सदस्य भी पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार होकर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि सुधीर ऋषिदेव की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर गिरोह के बाकी फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी और तेज कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में बढ़ते अपराधों की रोकथाम होगी और आमजन को राहत मिलेगी. 

(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर) 

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages