मधेपुरा: संकल्प मैत्री फाउंडेशन, मधेपुरा के बैनर तले समाजसेवी जयप्रकाश यादव ने मधेपुरा में एक अनजान महिला की जान बचाने के लिए रक्तदान किया. मनीषा कुमारी नामक महिला को डिलीवरी के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने रक्त की कमी की बात कही. परिजनों ने जयप्रकाश यादव से संपर्क किया, जिन्होंने देर रात एक बजे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. बता दें कि जयप्रकाश यादव ने बिना किसी रिश्ते और परिचय के रक्तदान कर मानवता का उदाहरण पेश किया. वह और उनके परिवार के सदस्य जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं.
जयप्रकाश यादव ने युवाओं से अपील की है कि वे भी रक्तदान कर किसी की जान बचाने में योगदान करें. वहीं संकल्प मैत्री फाउंडेशन के सदस्य नीतेश कुमार ने बताया कि संस्था के सदस्य हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता में आगे रहते हैं और जयप्रकाश यादव जैसे समाजसेवियों के साथ मिलकर काम करते हैं. जयप्रकाश यादव के इस कार्य ने एक मिसाल पेश की है और लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








